Tuesday 3 May 2011

माँ, अम्मा-बाबा ऐसा क्यूँ करते हैं ...?



आज मेरी 6 साल की बेटी ने मुझसे पुछा
माँ अम्मा-बाबा ऐसा क्यूँ करते हैं....?
भईया को देते हैं - इतना प्यार
और मुझे गोद में भी नहीं लेते हैं
क्या देती, मैं अपनी मासूम-सी जान के
इतने व्यस्क - से प्रश्न का ज़वाब

सुनकर मेरी आँख भर आई
दिल में इक हूक सी उठ आई
लाडो ये सिर्फ तेरी नहीं
हर बेटी की यही कहानी है
घर में बेटियों की ज़रूरत
अम्मा - बाबा ने सिर्फ
रक्षाबंधन औ भाईदूज पर ही जानी है

गुंजन
2/5/2011
Tuesday

2 comments:

  1. sahi kaha lekin ab to betiyan bhi beton se bad kar hain jaroorat hai to sirf samaaj ki jagrukta ki

    ReplyDelete
  2. di lagta hai aapne mera blog dubaara nahin pada. per jab bhi padna apni guideline jaroor dena

    ReplyDelete