Friday, 23 December 2011
मन है आज फिर .. नन्हे पंखों वाली बच्ची बन जाने का
मन है आज फिर
उजले पंखों वाली
बच्ची बन जाने का
सुनहरी रंगबिरंगी धूप को
नन्ही मुट्ठी में भर लेने का
तारों भरे आकाश में
चंदा मामा की सवारी करने का
chewing gum को गालभर
फुलाने की शर्त लगाने का
झूले पर आकाश भर
लम्बी पेंगे लेने का
बिन बात के इतराने का
भाई-बहनों संग फिर से
गुत्थम-गुत्था करने का
आँख भर आँसू रोने का
दादी को खिजाने का
माँ को चिढ़ाने का
औ पापा से डर जाने का
हाँ .. मन है आज फिर
नन्हे पंखों वाली __ बच्ची बन जाने का
गुंजन
२२/१२/११
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हाँ .. मन है आज फिर
ReplyDeleteनन्हे पंखों वाली बच्ची बन जाने का
बहुत ही सुन्दर सोच ..
कोमल भावो का सुन्दर संयोजन्।
ReplyDeleteफिर से बच्चा बन जाने को हर कोई लालाइत रहता है...बचपन के दिन भी क्या दिन थे...
ReplyDeleteनीरज
बन जाइए न.....
ReplyDeleteकोमल भावो की बेहतरीन अभिवयक्ति.....
ReplyDeleteमन का बच्चा हमेशा यूँ ही बना रहना चाहता हैं
ReplyDelete