इश्क यूँ ही नहीं मिलता हर एक को ढोनी पड़ती है खुद ही की लाश .. जन्म दर जन्म
Tuesday, 22 November 2011
है ना - कृष्णा !!
अपने वज़ूद में
तुम्हें पाना चाहा
बस यही गलती थी मेरी
तुम तो मैं ... हो ही नहीं ना
हाँ मैं ज़रूर तुम हूँ
जहाँ चाहो - पा लो
जिस रंग में चाहो - ढाल लो
है ना - कृष्णा !!
haan ... kyonki mujhse pahle tum , hai n radha
ReplyDeleteबिलकुल सत्य.....
ReplyDeleteजहाँ चाहो - पा लो
ReplyDeleteजिस रंग में चाहो - ढाल लो....सुन्दर !!
sundar rachana
ReplyDelete