Tuesday, 16 August 2011
अन्ना और गांधीजी .........
घर में कैद रहने की नहीं
अब बाहर निकलने की बारी है
ये बारिश नहीं
भारत माता की आँखों का पानी है
जिसे पोंछने आये 'अन्ना'
और उनसे जुड़े कुछ अपने जैसे
जो थे पहले अपने ही हाथों
अपने घर में कैदी जैसे
तो क्यूँ न अब हम भी
इन जंजीरों से आज़ाद हों
इस लिजलिजी सरकार के खिलाफ
हम भी 'अन्ना' के साथ हों
इस भ्रषटाचार रूपी अंग्रेजों का
अपने देश से करें बहिष्कार
बनकर वही 'सुभाष' और 'गाँधी'
स्थापित करें इक नयी सरकार
'गांधीजी' ने इक नारा दिया था
"अंग्रेजों भारत छोड़ो "
अब 'अन्ना' ने इक नारा दिया है
"भ्रषटाचार से मुहँ मोड़ो"
बदलाव तभी आयंगे
जब हम कुछ कर दिखने का
अपने अंदर "अन्ना" और "गांधीजी"
जैसा इक सिरफिरा-सा जूनून लायेंगे
गुंजन
१६/८/११
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बहुत सुंदर अभिव्यक्ति ....
ReplyDeleteगुंजन जी ये तो अन्ना की आंधी है जन जन का असली गांधी है ....
सुन्दर प्रस्तुति..........बहुत अच्छा लगा आपके ब्लॉग पर आकर ...बहुत बढ़िया लिखती हैं ,आप..........बधाई स्वीकारें .
ReplyDeleteअकेला जिया ...तो क्या जिया
ReplyDeleteख्यालों के काटों में ....
मानों कोई ...सूरज मुखी का तड़पना //
कभी मेरे ब्लॉग पर भी आये ...निमंत्रण हैं
अन्ना की मांग सही, तरीका गलत.
ReplyDeleteआपकी रचना अच्छी है।
बहुत सुन्दर प्रस्तुति.........
ReplyDelete